मंगलवार, 3 जुलाई 2012

काश ! ये भी होता

 

काश ! भगवान थोडा सा advance हमें भी बनाते
बिल गेट्स की  कल्पनाओ के पात्र हमें भी बनाते

काश ! windows की तरह हमारे भी shortcut होते
दुःख आने पर ctrl +z  और खुशियों को ctrl +y  कर पाते

काश ! हमारे system  का भी restore point होता
हम भी safe mode  में start हो पाते

काश ! इस शरीर को भी format कर पाते
virus आने पर antivirus load कर पाते

काश ! ज़िन्दगी में भी cheat code होते
मुश्किलों को cheat  लगाकर भगा देते

काश ! एक NIC  हमे भी लगा होता और
दुःख-सुख पूरे network में share होता

काश ! हम भी RAM की तरह Upgrade  हो पाते
उम्र बीत जाने पर फिर Update हो जाते

काश ! हमारा cabinet भी लोहे का बना होता
ऊपर set & reset का button लगा होता

काश ! हर मुश्किल का हल google पर search कर पाते
direct ईश्वर को email कर पाते (heyishwar@myprabhu.com)

काश ! एक web application हमारी भी बनी होती
ADMIN के सभी rights GUEST को दिए होते

काश ! stroustrup (bjarne stroustrup) की OOPS का हिस्सा बन पाते
तो कभी inherit हो जाते तो कभी inherit कर पाते

काश ! इस भागमभाग में शरीर को stand by  कर पाते
थक जाने पर हम भी shutdown हो जाते

काश ! हमारा memory card भी GB में होता
 और data non-removable होता

काश ! Trojan Removal की तरह
हमारे पास भी एक tension removal होता

काश ! काश ! काश !
हमारी life  में काश ! ना होता
सब कुछ computer की तरह perfect and exact होता । 

~"नीरज "~

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें