शनिवार, 14 जुलाई 2012

 एक मैं ही हूँ ......


 

एक मैं ही हूँ ............ जिसे हर शख्स बड़ा नजर आता है 
एक मैं ही हूँ ............जिसे माँ के आँचल में स्वर्ग नज़र आता है 
एक मैं ही हूँ ............जिसे माता-पिता में विधाता का रूप नज़र आता है 

एक मैं ही हूँ ............जिसे गम नहीं सताता है 
एक मैं ही हूँ ............जिसे हर मुश्किल का हल नज़र आता है 
एक मैं ही हूँ ............जिसे पैसा नहीं लुभाता है 

एक मैं ही हूँ ............जो चैन की नींद सो पाता  हूँ 
एक मैं ही हूँ ............जो सुबह शाम  माँ  की लोरियों में खो जाता हूँ 
एक मैं ही हूँ ............जो परायो में भी अपना हो जाता हूँ 

एक मैं ही हूँ ............जिसे हर फिजा सुहानी लगती है 
एक मैं ही हूँ ............जिसे माँ  अपनी दीवानी लगती है 
एक मैं ही हूँ ............जिसे मिल जाये खिलौना तो हर चीज़ बेगानी लगती है 

एक मैं ही हूँ ............जो हर वक़्त तुतलाता हूँ 
एक मैं ही हूँ ............जो हर बात माँ को बतलाता हूँ 
एक मैं ही हूँ ............ जो चाह कर भी कुछ नहीं कर पाता  हूँ 

बस एक मैं ही हूँ ............इंसान इस दुनिया में , बाकियों  में मुझे शैतान नज़र आता है । 

~"नीरज "~

शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

मेरे गीतों 


अब पता चला की 
कलम पर जोर चलता नहीं 
लफ़्ज़ों का शोर होता नहीं 
बहुत देर से बैठा हूँ कागज़ कलम लिए  
तखय्युल के आँगन में सवेर से 
आ जाये नज़्म कहीं किसी और से 
अब तंग आ गया हूँ इस इंतज़ार से 
मेरे नाज़रीन मुन्तजिर है मेरे बहुत देर से 

कौन  सा मुंह लेकर अब मैं जाऊंगा 
कैसे मैं उनसे नज़रे मिलूंगा 
वो तलाश करेंगे चेहरे पर गीत मेरे 
मैं उन्हें तस्सव्वुर की आसूदगी तक कैसे पहुँचाऊँगा 

आ जाओ मेरे गीतों 
मेरे प्यारे मन मीतों 
बक्श दो तौफिक मुझे अपने प्यार की 
तेरे आँचल में बैठा हूँ आश में तेरे दुलार के 
बीत चुकी दो - पहर रात की 
अब तो आ ही जाओ हद हो गई इंतज़ार की ।
~"नीरज"~


 

मंगलवार, 3 जुलाई 2012

काश ! ये भी होता

 

काश ! भगवान थोडा सा advance हमें भी बनाते
बिल गेट्स की  कल्पनाओ के पात्र हमें भी बनाते

काश ! windows की तरह हमारे भी shortcut होते
दुःख आने पर ctrl +z  और खुशियों को ctrl +y  कर पाते

काश ! हमारे system  का भी restore point होता
हम भी safe mode  में start हो पाते

काश ! इस शरीर को भी format कर पाते
virus आने पर antivirus load कर पाते

काश ! ज़िन्दगी में भी cheat code होते
मुश्किलों को cheat  लगाकर भगा देते

काश ! एक NIC  हमे भी लगा होता और
दुःख-सुख पूरे network में share होता

काश ! हम भी RAM की तरह Upgrade  हो पाते
उम्र बीत जाने पर फिर Update हो जाते

काश ! हमारा cabinet भी लोहे का बना होता
ऊपर set & reset का button लगा होता

काश ! हर मुश्किल का हल google पर search कर पाते
direct ईश्वर को email कर पाते (heyishwar@myprabhu.com)

काश ! एक web application हमारी भी बनी होती
ADMIN के सभी rights GUEST को दिए होते

काश ! stroustrup (bjarne stroustrup) की OOPS का हिस्सा बन पाते
तो कभी inherit हो जाते तो कभी inherit कर पाते

काश ! इस भागमभाग में शरीर को stand by  कर पाते
थक जाने पर हम भी shutdown हो जाते

काश ! हमारा memory card भी GB में होता
 और data non-removable होता

काश ! Trojan Removal की तरह
हमारे पास भी एक tension removal होता

काश ! काश ! काश !
हमारी life  में काश ! ना होता
सब कुछ computer की तरह perfect and exact होता । 

~"नीरज "~